lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

पंचायत समिति की बैठक में बालूमाथ को अतिक्रमण मुक्त करने का प्रस्ताव पारित

लातेहार। बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख ममता देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए. बैठक में उप-प्रमुख कामेश्वर राम ने अंचलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बालूमाथ-सेरेगड़ा रोड, बालूमाथ बाजार रोड एवं मुख्य पथ पर अतिक्रमण के कारण आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है और आए दिन जाम की स्थिति बन रही है. उन्होंने बालूमाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की.  इसके अलावा बैठक में हाईवा वाहनों के परिचालन पर गति सीमा निर्धारित करने तथा चालक व उपचालक के दस्तावेजों की नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया. प्रमुख ममता देवी ने सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि धान क्रय के दौरान पिछले वर्ष प्रति क्विंटल पांच किलो नमी के नाम पर की गई कटौती इस बार किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisement

सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से गोदामों में उपलब्ध स्टॉक की जानकारी ली और कहा कि डीलरों को राशन वितरण उप-प्रमुख एवं सांसद-विधायक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही किया जाए. बिना बैनर लगाए किसी भी वाहन से राशन परिवहन नहीं कराई जाए. बैठक में जाला ग्राम में वन भूमि पर खेती के मामले को लेकर भी चर्चा हुई. इस संबंध में वन विभाग को निर्देश दिया गया कि ग्रामीणों के साथ बैठक कर सहमति बनाए जाने के बाद ही संबंधित भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाए.

Advertisement

इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग को किचन सेट की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कराने और नियमित मध्याह्न भोजन सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने तथा मनरेगा योजनाओं में हो रही गड़बड़ियों पर शीघ्र रोक लगाने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोम उरांव, अंचलाधिकारी बालेश्वर राम, विधायक प्रतिनिधि संजय यादव, बालूमाथ थाना के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, स्वास्थ्य विभाग के पंकज कुमार एवं अनिल कुमार, सहायक अभियंता दिनेश सिंह सहित पंचायत समिति सदस्य पिंटू नायक, सुनीता देवी, बीरबल कुमार, रुक्मिणी देवी, लिपि देवी, सूबेदार उरांव समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button