लातेहार
अफीम की खेती पर रोकथाम एवं मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध चलाया गया जन जागरूकता अभियान


अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी, हेरहंज के नेतृत्व में हेरहंज प्रखंंड के सलैया पंचायत के ग्राम मारी एवं कटांग में यादव कला जत्था, लातेहार द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीणों को अफीम की खेती एवं मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया. जबकि बालूमाथ प्रखंंड के मासियातु पंचायत के ग्रामों में जेबी कला मंच, बालूमाथ ने प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत कर लोगों को नशे की गिरफ्त से दूर रहने का संदेश दिया.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि नशे का शिकार व्यक्ति अपने नैतिक मूल्यों को त्यागकर गलत व्यवहार एवं प्रवृत्तियों की ओर अग्रसर हो जाता है. इससे न केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य और जीवन प्रभावित होता है, बल्कि समाज एवं परिवार भी गंभीर रूप से प्रभावित होते हैं.
जिला प्रशासन द्वारा लगातार अफीम की खेती रोकने एवं मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जोड़ने और विषय की गंभीरता से अवगत कराने का कार्य किया जा रहा है.
उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि वे भी प्रशासन के साथ मिलकर इस सामाजिक बुराई के उन्मूलन में सहयोग दें तथा नशा मुक्त और स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.