लातेहार
10 हजार रूपये घूस लेते राजस्व कर्मचारी चढ़ा एसीबी के हाथ
दूसरे राजस्व कर्मचारी को पूछताछ के बाद छोड़ा


एसीबी की टीम ने लातेहार अंचल के राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम राजस्व कर्मचारी मनोज बेक को भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी. हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है.
एसीबी के अनुसार सुशील कुमार ने जमीन के म्यूटेशन के बदले 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जांच की जांच में आरोप सही पाए गए. इसके बाद टीम ने जाल बिछाया और दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी के आवास में भी छापेमारी की. वहां से भी कुछ दस्तावेज जब्त किए गए. इस कार्रवाई से अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया. बता दें कि सोमवार को स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने अंचल कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया था. इसमें अंचल और प्रखंड के कई कर्मियों नाजायज राशि लेने का आरोप लगाया था. इसके बाद यह कारवाई हो गई, इसे ले कर भी खूब चर्चा है.