लातेहार
सर्पदंश से झामुमो के कद्दावर नेता की मौत
बाद में चिकित्सकों के परामर्श के बाद उन्हें रांची के रिम्स में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया था. लेकिन गुरूवार की देर रात्रि इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. उनके निधन पर पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने शोक प्रकट किया. उन्होने कहा कि झामुमो ने एक कदावर व जूझारू नेता खो दिया है. उनकी कमी सालों तक महसूस की जायेगी. झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने भी श्री गंझू के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होने अपने शोक संवाद में कहा कि दिवगंत गंझू संगठन के एक समर्पित कार्यकर्ता थे. जिले में झामुमो को मजबूत बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है. उनके निधन पर पूरा झामुमो परिवार दुखी है और इस विषम घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है.
शोक प्रकट करने वालों में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरूण कुमार दुबे, अशोक कुमार पांडेय, दीपू सिन्हा, प्रभात कुमार, प्रभात कुमार, अंकित पांडेय, सुशील यादव, विशाल कुमार, एश्वर्य उरांव, दीपक कुमार,चंदन कुमार, विवेक गुप्ता, शुभम गुप्ता आदि ने शोक प्रकट किया है. इसके अलावा कांग्रेस नेता आफताब आलम, पंकज तिवारी, अमीत यादव, राजद जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, रंजीत यादव आदि ने भी शोक प्रकट किया है.