लातेहार
बारात से लौट रही वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, कई घायल


इसी दौरान रात के नौ बजे बेलदारा घाटी में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में हेलारियुस बेंग (45) पिता स्व जुनस बेंग और सुनील नगेसिया (40) पिता एलियस नगेसिया की मौके पर मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में धर्मपाल नगेसिया, लवकुश कुमार, सतपाल नगेसिया, अर्जुन नगेसिया, अनूप नगेसिया, अनीता नागेसिया बीनसरी देवी, सुनीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. इनमें कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दुर्घटनाग्रस्त के बाद मेंढारी गांव के ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस बुला सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक उपचार कर के बाद धर्मपाल नगेसिया, लवकुश कुमार, सतपाल नगेसिया, अर्जुन नगेसिया, अनूप नगेसिया को डॉ अमित खलखो के द्वारा रेफर कर किया गया. पुलिस द्वारा दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा गया. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह बेलवार गांव से बारात गयी थी और देर रात बारात से लौटने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुई. 