
लातेहार। जिले में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में जानमाल की क्षति हो रही है. रफ्तार का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भी तेज रफ्तार के कारण एक युवक की जान चली गयी. घटना चंदवा थाना क्षेत्र के नगर मंदिर मोड़ के पास हुई.

यहां एक ट्रेलर और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. उसकी पहचान संतोष उरांव, पिता राजेश उरांव, चकला (चंदवा) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंच स्थानीय समाजसेवी संजीव कुमार, नौशाद खान, राजू उरांव ने संतोष उरांव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा भेजा.

लेकिन यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा अत्यधिक रफ्तार के कारण हुआ है. ट्रेलर चालक और बाइक सवार दोनों ही तेज गति में थे. स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया. पुलिस दोनो वाहनों को जब्त कर लिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.




