लातेहार
पुल के नीचे युवक का शव बरामद, पुलिस को उसके साथियों की तलाश


मृतक की पहचान श्याम लोहरा पिता प्रकाश लोहरा ग्राम कुंदो, थाना कुडू (लोहरदगा) के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार श्याम लोहरा चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक पंचायत के निंद्रा गांव अपने ससुर के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उसके साथ बाइक पर दो अन्य लोग भी सवार थे. कयास लगाया जा रहा है कि पुलिया के पास पहुंचते ही बाइक अचानक असंतुलित हो होगी और श्याम पुल से नीचे गिर गया होगा. हादसे के बाद उनके साथ जा रहे दोनों साथी मौके से फरार हो गए. जब तक वे पकड़ में नहीं आते हैं घटना के संबंध में कुछ भी कहना मुश्किल है.
स्थानीय लोगों का अनुमान है बाइक के फिसलने या तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और साथियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.