लातेहार
वज्रपात में युवक की मौत, घर का एकलौता कमाउ सदस्य था
गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल


लातेहार। जिले में मंगलवार को वज्रपात में एक युवक की मौत हो गयी. वह अविवाहित था और घर का एक मात्र कमाउ सदस्य था. उसकी मौत के पर गांव में मातम पसर गया है और घर वालो का रो रो कर हाल बुरा है. घटना जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र के शेरेगड़ा गांव की है. यहां खेत में काम कर रहे 24 वर्षीय युवक उपेंद्र उरांव की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी.

लोगों ने जैसा बताया कि वह स्व जागेश्वर उरांव का पुत्र था. खेती-बाड़ी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वह मंगलवार की दोपहर में रोज की तरह काम कर रहा थाा,इसी दौरान तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुई और वह उसकी चपेट में उपेंद्र आ गया.




