
लातेहार। जिले के महुआडांड़ थाना के सोमवार देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना थाना क्षेत्र के रजदंडा सड़क पर हुई. घायल की पहचान सेमरबुढ़नी गांव निवासी रूपेश मुंडा, पिता विंटूश मुंडा के रूप में की गयी है. घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस से भेजा. यहां प्रभारी चिकित्सक डॉ. अमित खलखो ने उसका प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. हादसे के बाद से परिजनों में चिंता का माहौल बना हुआ है.



