लातेहार
मां नगर भगवती मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक युवक की दुर्घटना में मौत




वहां पूजा अर्चना कर वे एक आटो से चंदवा की ओर लौट रहे थे. इसी बीच हिसरी के समीप सड़क पर अचानक आये एक बकरी को बचाने के क्रम में ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और टेंपो सड़क मे पलट गयी. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया गया.
यहां जांच के बाद चिकित्सक ने युवक रविंद्र भुइयां पिता बुनू भुईयां (कुमंडीह) को मृत घोषित कर दिया. जबकि इस दुर्घटना में बेबी देवी, सीमा कुमारी, रुपा कुमारी और दो साल का रुद्रा कुमार घायल हो गया है. सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कर रेफर कर दिया गया है.