


जानकारी के अनुसार वह चंदवा थाना क्षेत्र के हिसरी गांव के पास सड़क किनारे अपनी बाइक में खड़ा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित पीकअप वाहन उसे अपनी चपेट में ले लिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चंदवा पहुंचाया. यहां डा तरुण जोश ने उसका प्राथमिक इलाज किया. बाद में बेहतर ईलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के क्रम में अमझरिया घाटी के पास उसकी मौत हो गयी. उसे पुन: चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मालूम हो की वह अपने परिवार का एकलौता चिराग था. पिछले वर्ष जून जुलाई के महीने में उसकी बहन की भी मौत हो गयी थी. वह संदेहास्पद स्थिति में जंगल में एक पेड़ में फांसी फंदे में झूलती पाई गई थी और अब विशाल की मौत के बाद उस घर का चिराग बुझ गया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी. शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेजा गया. 