लातेहार। एकल अभियान, लातेहार अंचल समितियों का पुर्नगठन किया गया है. शहर के चंदनडीह स्थित एकल अभियान के कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर दो वर्ष के लिए नवीन अंचल समितियों के पदधारियों का चयन किया गया. बैठक रमेश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
Advertisement
समितियों का पुर्नगठन केंद्रीय ब्यास प्रशिक्षण प्रमुख देवकी नंदन दास और संभाग दक्षिण झारखंड प्रशिक्षण प्रमुख सह लातेहार अंचल के अंचल प्रमुख अर्जुन सिंह के सानिध्य में किया गया.सर्वसम्मति से अभियान अध्यक्ष अभिनंदन प्रसादव सचिव राजेंद्र कुमार सिन्हा को बनाया गया. जबकि उपाध्यक्ष पंकज पांडेय, सह सचिव उदित राम, कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, महिला प्रमुख अर्पणा सिंह, युवा प्रमुख राजू प्रसाद को बनाया गया है.
Advertisement
जबकि संरक्षक मंडली में महेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, नरेश पांडेय, रमेश प्रसाद गुप्ता व सच्चिदानंद प्रसाद को शामिल किया गया है. इसके अलावा हरि कथा योजना समिति का पुर्नगठन किया गया. संस्काार अध्यक्ष मनमोहन राम, सचिव राजीव रंजन पांडेय, कोषाध्यक्ष गिरधारी प्रसाद, उपाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, सह सचिव राजेश ठाकुर, सत्संग प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, संरक्षक मंडल संजय तिवारी व युवा प्रभारी आफिसर यादव को बनाया गया है.