लातेहार
शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें: उपायुक्त


इस दौरान उपायुक्त ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि ये दोनों योजनायें जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता सुधारने और सर्वसुलभ बिजली उपलब्ध कराने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने संबंधित कार्य एजेंसियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया.
इसमें उन्होने गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखने की बात कही. बैठक में उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति, सुदृढ़ बिजली-व्यवस्था के अलावा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने का निर्देश विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता को दिया गया. बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता व अन्य संबंधित उपस्थित थे. 
