राज्य
उपलब्धि: तुबेद कोल माइन ने चार मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा किया

आशीष टैगोर
लातेहार। दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (DVC) के तुबेद कोल माइन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में चार मिलियन टन कोयला उत्पादन का अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है. मंगलवार को द होटल कार्निवाल्स परिसर मे अवस्थित डीवीसी के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इस आशय की जानकारी डीवीसी के सीनियर जीएम (खनन) अरविंद कुमार ठाकुर ने दी. उन्होने कहा कि यह उपलब्धि सामुहिक प्रयास का परिणाम है. इसके लिए उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के अलावा जिला प्रशासन व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया.
Advertisement
आगे कहा कि इस उपलब्धि में डीवीसी एवं उनके कार्यकारी एजेंसियों की भी भूमिका भी अहम रही है. श्री ठाकुर ने कहा कि डीवीसी की यह उपलब्धि ऊर्जा सुरक्षा और स्थिरता की दिशा में डीवीसी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इस उत्पादन से न केवल ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह राष्ट्रीय विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा. श्री ठाकुर ने आगे कहा कि डीवीसी न सिर्फ कोयला उत्पादन में वरन अपने सामाजिक दायित्वों का भी निवर्हन कर रहा है. इसके तहत परियोजना क्षेत्र में आये दिन मेडिकल कैंप लगा कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. उन्हें दैनिक जरूरतों की सामाग्रियां भी उपलब्ध करायी जाती है.
Advertisement
श्री ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों ने डीवीसी ने परियोजना क्षेत्र के जानी गांव में एक विद्यालय में भवन मरम्मति के अलावा डेस्क बेंच उपलब्ध कराये गये हैं. माइनिंग क्षेत्र से नवादा ग्राम तक सड़क मरम्मति का प्रस्ताव कंपनी को भेजा गया है. डीवीसी की चिकित्सा पदाधिकारी डा अलका लकड़ा ने बताया कि डीवीसी ने अपने सीएसआर के तहत मोतियाबिंद शिविर का आयोजन कर अब तक 200 से अधिक लोगों के आंखों का आपरेशन किया जा चुका है.
मानव संसाधन प्रबंधक आरपी तिवारी ने कहा कि डीवीसी आम लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है. काफी चुनौतियों के बाद यहां तुबेद कोल माइन शुरू हो पाया है. इसमें आम ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिला है.

मौके पर डीजीएम ( माइनिंग) एस दास, वरीय प्रबंधक (वित्त) अभीजित गराई, मेसर्स डेवलेक्टो माइनिंग लिमिटेड के एमडीओ अनिरूद्ध भट्टाचार्य व साहिद इकबाल आदि मौजूद थे. इससे पहले यह उपलब्धि हासिल करने पर डीवीसी के कार्यालय में केक काट कर खुशियां मनायी गयी.
ं