लातेहार
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन चयन समिति की बैठक संपन्न


लातेहार। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रखंड स्तरीय चयन समिति की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, सांसद प्रतिनिधि मिलन शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह समेंत कई जन प्रतिनिधि व विद्यालय के शिक्षक आदि मौजूद थे.
विद्यालय में कुल 50 छात्राओं का नामांकन लिया जाना है. इसके लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया. प्रखंड स्तरीय सूची जिला स्तरीय बैठक में प्रस्तुत की जायेगी. बताया गया कि पूरी पारदर्शिता और निष्प्क्षता के साथ सूची तैयार की गयी है. बैठक में वार्डेन अरूणा लकड़ा, मार्सेला टोप्पो, पिंकी कुमारी के अलावा प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय समेंत कई लोग मौजूद थे.