लातेहार
अधिवक्ता संघ चुनाव: पहले दिन बिके 13 नामांकन प्रपत्र, सात ने पर्चा दाखिल किया
अधिवक्ता संघ का चुनाव 26 जुलाई को


लातेहार। आगामी 26 जुलाई को लातेहार जिला अधिवक्ता संघ के पदधारियों का चुनाव होगा. चुनाव के लिए 16 व 17 जुलाई को नामांकन प्रपत्रों की बिकी और नामांकन दाखिल करने की तिथि तय है. तिथि के पहले दिन कुल 13 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई और सात अभ्यर्थियों ने अपना परचा दाखिल किया है. इस आशय की जानकारी देते हुए चुनाव आयुक्त अनिल कुमार ठाकुर, संतोष रंजन व गणेश प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए राजमणी प्रसाद, सचिव पद के लिए संजय कुमार व विकांत सिंह, संयुक्त सचिव ( प्रशासनिक) के लिए मनोज कुमार, बनवारी प्रसाद व मिथिलेश कुमार, संयुक्त सचिव ( पुस्तकालयाध्यक्ष) के लिए नरोत्तम कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष पद के लिए धीरेंद्र शुक्ला व प्रमोद कुमार पांडेय, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए विवेक कुमार गुप्ता तथा कार्यकारिणी सदस्यों के लिए रमण कुमार महतो, राजेश यादव व सविता साहु ने अपना अपना नामांकन प्रपत्र क्रय किया है.
चुनाव आयुक्तों ने बताया कि कुल सात पद के लिए नामांकन प्रपत्र दाखिल किये गये हैं. नामांकन दाखिल करने वालों में अध्यक्ष पद हेतु राजमणी प्रसाद, सचिव पद हेतु संजय कुमार, कोषाध्यक्ष पद हेतु धीरेंद्र शुक्ला, संयुक्त सचिव ( प्रशासनिक) पद हेतु बनवारी प्रसाद व मनोज कुमार गुप्ता, सहायक कोषाध्यक्ष पद हेतु विवेक कुमार गुप्ता एवं कार्यकारिणी सदस्य हेतु सविता साहु का नाम शामिल है.