

लातेहार। झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन पर लातेहार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव ने शोक प्रकट किया है. उन्होने कहा कि हरिनारायण सिंह ने पत्रकारिता को झारखंड में एक नयी पहचान दी थी. उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में झारखंड का पितामह कहा जाता था. उनके सानिध्य में झारखंड के कई पत्रकारों ने अपना एक अलग मुकाम बनाया. श्री शाहदेव ने कहा कि उनका निधन उनके लिए एक व्यक्तिगत क्षति है. 

शाहदेव ने कहा कि स्व श्री सिंह की भरपाई कभी नहीं हो सकती है. यह पत्रकारिता जगत में एक अपूरणीय क्षति है. जब भी झारखंड के वरिष्ठ पत्रकारों की बात होगी तो उनका नाम जरूर आयेगा. लोग उन्हें लंबे समय तक श्रद्धा के साथ याद रखेगें. उन्होने दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की है. बता दें कि हरिनारायण सिंह पिछले 10 महीने से लंग्स कैंसर से पीड़ित थे. रांची के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. रविवार को रांची के सैमफोर्ड अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.




