cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

अधिवक्‍ता संजय कुमार ने किया जीत का दावा, कहा मिल रहा है समर्थन

लातेहार। अधिवक्‍ता संघ, लातेहार के पदधारियों का चुनाव आगामी 26 जुलाई को किया जायेगा. इसके लिए उम्‍मीदवार अधिवक्‍ताओं ने अपनी तैयारियां शुरू कर दिया है. अधिवक्‍ताओं को संपर्क करते और उनके पक्ष में मतदान करने की अपील करते देखा जा रहा है. सचिव पद के उम्‍मीदवार अधिवक्‍ता संजय कुमार ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्‍होने शुभम संवाद से बात करते हुए कहा कि उन्‍हें अधिवक्‍ताओं का अपार समर्थन मिल रहा है. अधिवक्‍ता उन्‍हें सचिव के रूप में देखना चाहते हैं. उन्‍होने कहा क‍ि अगर उन्‍हें मौका मिलता है तो वे अपने पद की गरिमा को बरकरार रखेगें और अधिवक्‍ताओं के हितों के लिए काम करेगें. बता दें कि 19 जुलाई को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी. किसी भी उम्‍मीदवार ने अपना  नामांकन वापस नहीं लिया है.

Advertisement

कुल 12 पदों के लिए चुनाव किया जायेगा. इनमें एक अध्‍यक्ष पद के लिए राजमणी प्रसाद व लाल अरविंद नाथ शाहदेव, एक उपाध्‍यक्ष के लिए पंकज कुमार व बासुदेव कुमार पांडेय, एक सचिव पद के लिए संजय कुमार व विक्रांत कुमार सिंह, एक संयुक्‍त सचिव (प्रशासनिक) पद के लिए बनवारी प्रसाद,  मनोज कुमार गुप्‍ता, मो अब्‍दुल सलाम व मिथिलेश कुमार, एक संयुक्‍त सचिव ( पुस्‍तकालयाध्‍यक्ष) पद के लिए नरोत्तम कुमार पांडेय व नवीन कुमार गुप्‍ता, एक कोषाध्‍यक्ष पद के लिए धीरेंद्र कुमार शुक्‍ला व प्रमोद कुमार पांडेय, एक सहायक कोषाध्‍यक्ष पद के लिए विवेक कुमार गुप्‍ता व स्‍वपनिल कुमार सिंह तथा पांच कार्यकरिणी सदस्‍यों के लिए सविता साहू, रमन कुमार महतो, अरविंद कुमार गुप्‍ता, अनिल कुमार, राजेश यादव, निरंजन प्रकाश मल्‍लान व वृंद बिहारी यादव चुनाव मैदान में हैं.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button