लातेहार
फूलबसिया के बाद अब टोरी कोल साइडिंग में राहुल दुबे गैंग ने आगजनी व फायरिंग की

लातेहार। इन दिनों अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले छह जुलाई को अपराधियों ने बारियातू के फुलबसिया रेलवे कोल साईडिग में आगजनी और फायरिंग की थी और अब बुधवार की रात अपराधियों ने टोरी रेलवे कोयला साइडिंग में खड़ी एक हाइवा ( ओडी-09 वी- 1907) को आग के हवाले कर दिया और फायरिंग भी की. इस अगलगी में हाइवा पूरी तरह जल गयी.
बताया जाता है कि लेवी के लिए इस घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार रात तकरीबन साढ़े 11 बजे पांच-छह की संख्या में अपराधकर्मी साइडिग में पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी और वहां खड़ी एक हाइवा में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने पर चंदवा थाना प्रभारी रंधीर सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है. आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.
घटना की जिम्मेवारी राहुल दुबे गैंग ने पर्चा छोड़ कर ली है. राहुल सिंह गिरोह ने अपने फेसबुक एकाउंट के जरिये कोयला व्यवसायियों को धमकी भी दी है. राहुल दुबे गिरोह ने कोयला व्यवसायी रंजीत गुप्ता समेंत लातेहार, चंदवा, बालुमाथ व चतरा के कोल व्यवसायियों को बिना उनकी इजाजत के कारोबार नहीं करने की धमकी दी है.
बता दें कि इससे पहले भी छह जुलाई को राहुल दुबे के गैंग ने बारियातू थाना क्षेत्र के फुलबसिया रेलवे साइडिंग में फायरिंग और आगजनी की घटना को अंजाम दिया था.




