लातेहार
जांच में आरोप सत्य पाये जाने पर राशन डीलर पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

लातेहार। राशन वितरण में अनियमितता की आरोप जांच में सत्य पाये जाने पर जिले के एक राशन डीलर पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शुक्रवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम ने जिले के मनिका प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ एक बैठक की. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जीतेंद्र पाठक ने बताया कि कार्डधारियों के द्वारा राशन नहीं देने का आरोप डोंकी के डीलर सिकंदर सिंह पर लगाया गया था. जांच में आरोप सत्य पाया गया. इसके बाद डीलर सिकंदर सिंह पर प्राथमिकल दर्ज करायी गयी है. बैठक में डीएसओ श्री राम ने जिले में पूरी पारदर्शिता के साथ जन वितरण प्रणाली के दुकानों का संचालन करने की बात कही.

कहा कि क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली के दुकानों में अनाज के वितरण में किसी भी तरह का लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएसओ ने बैठक में उन्होने कहा कि सभी दुकानदारों से कहा कि अंगूठा लगाते समय तराजू में अनाज का होना अति आवश्यक है. 
Advertisement
कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है कि दुकानदार अंगूठा लगाकर बाद में ग्राहकों को अनाज देते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिकायत अगर मिलती है तो संबंधित डीलर पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सरवन प्रसाद, दिनेश राय अनिल प्रसाद व लोचन यादव समेत प्रखंड क्षेत्र के कई डीलर उपस्थित थे.




