लातेहार। जिले के चंदवा प्रखंड के जमीरा पंचायत के रक्शी गांव में एक तालाब में डुब जाने से दो भाई बहन की मौत हो गयी थी. घटना पिछले 30 अक्टूबर की है. शुक्रवार को समाजसेवी अमित कुमार बच्चों के दशगात्र कार्यक्रम में पहुंचकर परिवार वालों के साथ उनका दु:ख बांटा और उन्हें इस विषम परिस्थति में धैर्य से काम लेने की अपील की. इस मौके पर उन्होने दिवंगत बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहयोग किया. उन्होने किसी भी जरूरत के लिए उन्हें सूचित करने की बात कही. कहा कि वे उस परिवार के हर सुख दुख में उनके साथ खड़े रहेगें. इस मौके पर मुकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, राहुल कुमार रजक, सजीवन राम ,हुलास प्रजापति, संदीप प्रजापति, जयप्रकाश प्रजापति और ब्रह्मदेव प्रजापति आदि मौजूद थे. उन्होने दिगवंत बच्चों के परिजनों से मिल कर संवेदना प्रकट की और हर संभव मदद करने की बात कही.