लातेहार
मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने एनएच जाम किया, मुआवजा व दोषी पर कार्रवाई की मांग की
परिजनों ने लगाया क्रशर मालिक पर मामला छुपाने का आरोप


घटना के बाद रविवार को आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ-75 पर जाम कर दिया. इस दौरान सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद अंचलाधिकारी अमन कुमार व थाना प्रभारी शशि कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर जाम हटाया. ग्रामीण मृतक मजदूर को उचित मुआवजा देने एवं दोषी क्रशर मालिक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि घटना के बाद मृतक के शव लातेहार सदर अस्पताल में पड़ा रहा. क्रशर में काम करने वाला सुरेश सिंह ने बताया कि घटना के क्रशर के मुंशी के द्वारा हो- हल्ला नहीं करने का बात कह कर उसे घर भेज दिया गया. मृतक छठु सिंह की पत्नी रजंती देवी ने बताया कि शनिवार को 11:00 बजे दिन में खाना खाकर उसके पति घर से क्रशर प्लांट में काम करने गए थे. शाम को गांव के कुछ लोगों ने बताया कि क्रशर प्लांट में दुर्घटना हो गई है.
क्रशर प्लांट के मालिकों ने घटना को छुपा कर उसके पति के शव को अस्पताल में ले जाकर छोड़ दिया. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह पूर्व जिला परिषद रघुपाल सिंह, पूर्व मुखिया सुरेश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार, दरोगी यादव, घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजन से मिलकर घटना की जानकारी ली.
पूर्व विधायक ने कहा कि क्रशर संचालक के द्वारा लापरवाही बरती गई है. जब घटना हुई तो परिजनों को बतानी चाहिए. बिना परिजन को बताएं चुपके से इलाज के बहाना करके अस्पताल में शव को पहुंचाने का काम नहीं करना चाहिए था.