लातेहार
एआईएमएलटीए ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 15 यूनिट रक्त संग्रह किया गया


इस शिविर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सदर अस्पताल के महिला कर्मचारी, अंजना कुमारी रजक, आभा मिश्रा, विभा भारती, सुमित्रा कुमारी, डॉ. सीमा रानी प्रसाद, प्रमिला कुमारी, असिसन मोनिका गुड़िया, अर्चना कुमारी ने रक्तदान किया. इसके अलावा चंदन कुमार, विमल टोप्पो, कृषचंद कुमार, संतोष उरांव, सोनु उरांव,शमशेर सौदागर व छोटू सिंह आदि ने भी रक्तदान किया.
शिविर में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सैयद रियाज़ अहमद, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, एसीएमओ डॉ शोभना तोपनो, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आखिलेश्वर प्रसाद, चिकित्सा डा धर्मशीला चौधरी व डीपीएम निर्मल दास आदि मौजूद थे. सभी रक्तदाताओं को जिप अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त एवं सिविल सर्जन ने डोनर कार्ड प्रदान किया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया.
उन्होने भविष्य में भी रक्तदान शिविर लगाकर मानव सेवा करने का भरोसा दिलाया. कहा कि रक्तदान से किसी को जीवनदान दिया जा सकता है. हर स्वस्थ्य मनुष्य हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है. रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है. सभी स्वस्थ व्यक्ति जो रक्तदान करने का मानक पूरा करते हैं उन्हें जरूर रक्तदान कर मानव सेवा करना चाहिए. शिविर में शोएब अख्तर, जुनैद अली, आदर्श कुमार व प्रबीर कुमार सिंह आदि ने रक्त संग्रह किया. 