
लातेहार। आजसू पार्टी ने डीवीसी के महाप्रबंधक को एक आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा हैं. उन्होने अपने ज्ञापन में कहा है कि तुबेद कोल माइंंस परियोजना में कोयला परिवहन के लिए डीवीसी की अपनी सड़क नहीं होने के कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होने कहा कि जिस मार्ग पर तुबेद से साइडिंग तक भारी वाहनों द्वारा कोयला परिवहन किया जा रहा है, उस मार्ग में कई विद्यालय स्थित हैं.
वाहनों से उड़ने वाली धूल एवं प्रदूषण से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. वे गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. वाहनों की ओवर-स्पीडिंग के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनायें हो रही हैं. ज्ञापन में कहा गया कि जब तक स्थायी ट्रांसपोर्टिंग रोड का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक सड़कों को दुरुस्त करने, स्कूल जाने और आने की अवधि में भारी वाहनों का नो-एंट्री लगानू एवं वाहनों की अधिकतम गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित करने की मांग की गयी.

इसके अलावा कोयला परिवहन करने वाली वाहन से दुर्घटना में मृत्यु होने पर न्यूनतम 20 लाख रुपये एवं एक नौकरी देने, और घायल होने पर पांच लाख रुपये तथा इलाज का संपूर्ण खर्च देने का की मांग की गयी है. ज्ञापन में कहा गया कि दस दिनो के अंदर अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आजसू पार्टी आंदोलन करेगी. मौके पर अमर उरांव, मुकेश यादव, दीपक दुबे, नीरज यादव, अरमान आलम, अंकित दुबे, एजाजुल अंसारी व मिनहाज अंसारी सहित कई आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे.




