
बालूमाथ (लातेहार)। अखिलेश भोगता को बालूमाथ मंडल भारतीय जनता पार्टी का नया मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. बालूमाथ मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर अखिलेश भोक्ता ने कहा कि पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के बल पर पार्टी को बालूमाथ मंडल में सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को बालूमाथ मंडल अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिलना सम्मान की बात है.

यह इस बात का परिचायक है कि भारतीय जनता पार्टी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े कार्यकर्ता को भी सम्मान देती है. उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात काम करेंगे. अखिलेश भोगता को बालूमाथ मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर विधायक प्रतिनिधि विजय यादव, अनवर अंसारी, बिजेंद्र कुमार यादव, सरयू साव समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अखिलेश भोगता के नेतृत्व में भाजपा बालूमाथ में और अधिक सशक्त हो कर यू जाएगी और घर घर तक अपनी पहुंच बनाएगी.




