


महुआडांड़(लातेहार)। अनुमंडल मुख्यालय में संचालित अंग्रेजी शराब दुकानों में इन दिनों कीमत से अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही है. इसे ले कर आये दिन दुकानदार और ग्राहकों के बीच तू- तू मैं- मैं हो रही है. कई ग्राहकों ने शिकायत बताया कि शराब दुकान में मनमाना पैसा वसूला जा रहा है. शराब की बिक्री के दौरान सभी कंपनी के क्वार्टर से लेकर फूल में दस रुपए से लेकर 50 रुपये तक अधिक लिया जा रहा है.
खरीदारों को रेट बढऩे की बात कह कर मनमानी वसूली की जा रही है. जबकि अभी प्रिंट रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि अभी क्रिसमस के साथ नया साल आ रहा है. इस कारण शराब की ब्रिकी बढ़ गई है. आलम यह है कि दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक पैसा ग्राहकों से वसूली की जा रही है. जिससे रोजाना शराब दुकान में रेट को लेकर ग्राहकों और सेल्समैन के बीच तू-तू-मैं-मैं हो रही है. 