लातेहार
ऑल इंडिया एक्स-सर्विसमेन बैंक एम्प्लॉई फेडरेशन ने मनाया 77 वां आर्मी डे
लातेहार। ऑल इंडिया एक्स-सर्विसमेन बैंक एम्प्लॉई फेडरेशन (AIEXBEF), झारखंड ने 77 वां आर्मी डे मनाया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय के कारगिल पार्क में शहीद स्मारक पर माल्यापर्ण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ “वीर तुम बढ़े चलो – धीर तुम बढ़े चलो” के नारों के साथ किया गया.

