



पिछले 26 दिसंबर को इस निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी थी. ग्रामीणों का आरोप है कि पीसीसी सड़क निर्माण बहुत ही घटिया हो रहा है. जीएसबी यानी “ग्रेडेड सोल बॉन्ड (Graded Soil Bound)” छह से सात से आठ इंच करना था, लेकिन इसे दो से तीन इंच ही किया गया है. बता दें कि जेएसबी सड़क निर्माण में एक महत्वपूर्ण परत होती है, जो सड़क की आधार परत का हिस्सा होती है. इसका मुख्य उद्देश्य पानी के निकास में मदद करना और सबग्रेड (उप-आधार) पर भार का समान वितरण करना है. जेएसबी ठीक ढंग से नहीं करने से इस पीसीसी सड़क की गुणवत्ता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
घटिया काम होते देख कर ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. ग्रामीणों के विरोध में बाद पिछले दिनों विभागीय अभियंता कार्य स्थल पर जा कर योजना की जांच भी की थी. उन्होने संवेदक को कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया था, बावजूद इसके कार्य में कोई सुधार नहीं हो पाया है.