लातेहार
आलोक मोहन स्मृति सेवा आश्रम का 250 वां भंडारा कार्यक्रम संपन्न


लातेहार। शहर के अमवाटीकर मोड़ पर आलोक मोहन स्मृति सेवा आश्रम, लातेहार द्वारा संचालित अन्नपूर्णा प्रसाद वितरण में शनिवार को 250 वां भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आलोक मोहन सेवा आश्रम स्मृति के संस्थापक रामनाथ अग्रवाल व संयोजक श्याम किशोर अग्रवाल ने बताया कि इस अन्नपूर्णा प्रसाद वितरण केंद्र का उदघाटन पांच जून 2023 को प्रसिद्ध श्रीराम कथा वाचन राजन जी महाराज के द्वारा किया गया था.
तब से प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को केंद्र मे भंडारा का आयोजन किया जाता है और इसमें काफी संख्या में लोग जुटते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं. उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम आश्रम द्वारा निरंतर चलाए जा रहे सेवा कार्यों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. प्रसाद वितरण छठ व्रती रामनाथ अग्रवाल, दयावती अग्रवाल, विमला अग्रवाल (रांची) सुनीता अग्रवाल (रांची), रश्मि अग्रवाल, अमित किशोर अग्रवाल एवं प्रीति अग्रवाल ने किया.
मौके पर बजरंगी प्रसाद अग्रवाल, श्याम किशोर अग्रवाल, भाेलू, मुन्नु, हन्नी, हन्नु आदि मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने आलोक मोहन स्मृति सेवा आश्रम, लातेहार के कार्य की प्रशंसा की. कहा कि इस विशेष भंडारे ने आश्रम के सेवा भाव और सामुदायिक कल्याण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को एक बार फिर उजागर किया. यह आयोजन लातेहार के निवासियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बना हुआ है और यह निस्वार्थ सेवा के महत्व को दर्शाता है.