SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथलातेहार

दो लोगो की निजी लड़ाई को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश

An attempt to give a communal colour to a personal fight between two people

Advertisement

बालूमाथ (लातेहार):- थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा ग्राम में रविवार को दो लोगों के बीच हुई मारपीट के बाद दो संप्रदाय में तनाव की स्थिति बन गई है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सेरेगड़ा में लगने वाले साप्ताहिक हाट में बासो यादव सब्जी खरीद रहा था. इसी बीच नजरे तोहिद मोटरसाइकिल से बाजार पार करने के क्रम में बसु यादव को धक्का लग गया. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई और दोनों के बीच मारपीट आरंभ हो गया.

Adverisement
HAZI TEXTILES,BALUMATH, LATEHAR

इसी बीच दोनों पक्ष के लोग भारी संख्या में जुट गए. आपस में धक्का मुक्की आरंभ हो गया तथा बढ़ते तनाव के बाद बाजार में सब्जी, मुर्गी, अंडा,तथा खादय सामग्री बेचने आए दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बाजार आये दुकानदार व गाँव के ग्रामीण अपने-अपने सामान को छोड़कर तो कोई अपने सामान को लेकर इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद अमराडीह पिकेट प्रभारी अभिनव सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे वह दोनों पक्षों को समझा बूझकर शांत कराया. समाचार लिखे जाने तक दोनों संप्रदाय के दर्जनों लोग एकत्रित होकर हंगामा कर रहे थे. विगत वर्ष भी दो संप्रदाय के बीच मारपीट में बालूमाथ थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी.

Advertisement

पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि दो लोगों के बीच मारपीट का मामला के बाद हल्का तनाव हुआ था. अमरवाड़ी पिकेट पुलिस पहुँच गया है, तथा बालूमाथ से भी अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. सेरेगड़ा को पूरी तरह से शांत कर लिया गया है. पुलिस हर पहलू पर नजर रख रही है.

Advertisement
Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button