

लातेहार। जिले में शुक्रवार की सुबह एक यात्री बस की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गयी. यह हृदयविदारक घटना बालुमाथ थाना क्षेत्र के रांची-चतरा मार्ग पर मकईयाटांड़ में आलम मियां के किराना दुकान के पास घटी है. यहां सिंहवाहिनी यात्री बस की चपेट में आने से मो माजिद के पांच वर्षीय पुत्र मो अर्श गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में बच्चे को बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले लाया गया. वहां चिकित्सक अलीशा टोप्पो ने इलाज के दौरान बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम छा गया.

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. दुर्घटना के बाद तेजी से भाग रहे बस को आक्रोशित ग्रामीणों ने चितरपुर के समीप ओवरटेक कर रोका व चालक की जमकर पिटाई कर दी. दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मकईयाटांड़ पिकेट प्रभारी रामजी ठाकुर ने तत्परता दिखाते हुए चालक को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला और स्थिति को नियंत्रित किया. घायल बस चालक को बालूमाथ सीएचसी लाया गया. यहां डॉ अलिशा टोप्पो ने प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया. घायल बस ड्राइवर की पहचान चतरा जिले के हंटरगंज निवासी बिरजू राम के 35 वर्षीय पुत्र कुंदन राम के रूप में की गई.




