लातेहार
पलामू टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की इंट्री


लातेहार। पीटीआर ( पलामू टाईगर रिजर्व) में एक और बाघ की इंट्री हो गयी है. इस बार एक रेस्क्यू किये गये बाघ को पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में छोड़ा गया है. बता दें कि रांची के सिल्ली के मारदु गांव में पूरनचंद महतो के घर से बुधवार को वन विभाग की टीम ने इस बाघ का रेस्क्यू किया था. बुधवार देर रात बाघ को रांची से विशेष वाहन से पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में लाया गया. गुरुवार सुबह 7:00 बजे के पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में उसे छोड़ा गया. हालांकि सुरक्षा कारणो से उसका लोकेशन सार्वजनिक नहीं किया गया है.
इससे पहले पीटीआर प्रबधन ने सारी तैयारियां पूरी कर रखी थी. पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक कुमार आशीष और प्रजेशकांत जेना के नेतृत्व में बाघ को जंगल में सुरक्षित तरीके से छोड़ा गया है.
हालांकि दावा यह किया जा रहा है कि सिल्ली से रेस्क्यू किया गया बाघ पलामू टाइगर रिजर्व का ही है. इस बाघ को वर्ष 2023 में पलामू टाइगर रिजर्व के पलामू किला इलाके में देखा गया था. इसके बाद वह हजारीबाग, चतरा के बाद गुमला होते हुए बंगाल सीमा तक पुरुलिया में गया था. वापस लौटने के दौरान यह काफी दिनों तक खूंटी के इलाके में रहा. पलामू टाइगर रिजर्व के रास्ते में आबादी के कारण यह सिल्ली की ओर चला गया था और एक किसान के घर में घुस गया था. वन विभाग को जानकारी मिलने के बाद उसे वहां से रेस्क्यू कर वापस पीटीआर में छोड़ दिया गया है.