लातेहार
धैर्य व अनुशासन तथा समय प्रबंधन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है: अर्चना


लातेहार। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार की पूर्ववर्ती छात्रा अर्चना कुमारी का चयन जेपीएसएसी सिविल सर्विस में हुआ है. गुरूवार को विद्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित कर अर्चना को सम्मानित किया गया. अर्चना जेपीएससी की 11 वीं सिविल सेवा परीक्षा में 152 वीं रैंक हासिल किया है. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, सचिव नरेंद्र कुमार पांडे, मातृ भारती अध्यक्ष रितू रानी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पाजंलि कर किया गया.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद अर्चना कुमारी ने विद्यालय में बीताये अपने पलों को याद किया और कई बार भावुक हो गयी. अर्चना कुमारी ने कहा कि धैर्य के साथ अनुशासन, समय प्रबंधन और लक्ष्य को केंद्रित करना सफलता की मूल कुंजी है. उन्होने बताया कि इस सफलता से पूर्व 2019 में उनका हाई स्कूल में बतौर शिक्षक हुआ था. मौके पर प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने कहा कि यह पूरे विद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है. उन्होने बताया कि इस बार जेपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में विद्या भारती विद्यालयों के 18 छात्र व छात्राओं का चयन हुआ है.




