लातेहार
प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया


उन्होने बताया कि चंदवा जाने के क्रम मे सोमर चौक, मनिका के पास अभिषेक यादव उर्फ बबलू पिता कन्हाई यादव ने जानबूझ कर तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए अतुल को धक्का मार कर जख्मी कर दिया है और वह गंभीर हालत में मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत है. इसके बाद वह मनिका पहुंचा.
अतुल जख्मी में हालत में था. उसका पैर घुटना के उपर टुट गया था और छाती फट गया था. वह बेहोशी की हालत में था. दाहिना हाथ व जबड़ा भी टुट गया था. चिकित्सकों ने उसे रांची रेफर कर दिया था. रांची के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा हैै.राहुल कुमार ने ट्रैक्टर चालक अभिषेक यादव उर्फ बबलू पर जानबूझ कर दुर्घटना करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने का आग्रह किया है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
