लातेहार
एयरोपोनिक्स एग्रीकल्चर की सीख दे रहे हैं अरविंद सिंह


लातेहार। कहते हैं इच्छा शक्ति हो तो कम संसाधनों में भी आदमी बेहतर कर सकता है. इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया हैं लातेहार थाना क्षेत्र के अति सुदूर सेमरी ग्राम निवासी अरविंद सिंह ने. उन्होंने स्किल इंडिया की ओर से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया है. उनकी इच्छा शक्ति ने सुदूर ग्राम से महानगरों तक उन्हें पहुंचा दिया है.
