cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

एयरोपोनिक्स एग्रीकल्चर की सीख दे रहे हैं अरविंद सिंह

लातेहार। कहते हैं इच्छा शक्ति हो तो कम संसाधनों में भी आदमी बेहतर कर सकता है. इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया हैं लातेहार थाना क्षेत्र के अति सुदूर सेमरी ग्राम निवासी अरविंद सिंह ने. उन्होंने स्किल इंडिया की ओर से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया है. उनकी इच्छा शक्ति ने सुदूर ग्राम से महानगरों तक उन्हें पहुंचा दिया है.

विज्ञापन

अति उग्रवाद प्रभावित घनघोर जंगली क्षेत्र से ताल्लुकात रखने वाले श्री सिंह ट्रांसमिटो डेवलपमेंट फाऊंडेशन के द्वारा पुरस्कृत भी किए जा चुके हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र के बेरोजगार युवक- युवतियों को एयरोपोनिक्स एग्रीकल्चर एवं विभिन्न घरेलू उत्पादों को बनाने की विद्या सीख रहे हैं. श्री सिंह कहते हैं कि वह नहाने की साबुन, धोने की साबुन, वाशिंग पाउडर, बाथरूम क्लीनर एवं फिनायल खुद से निर्माण करते हैं और गांव-गांव में लोगों को इसके बनाने की विधि से अवगत करा रहे हैं. ताकि लोग स्वावलंबी बने.

विज्ञापन

उनके द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण में काफी संख्या में ग्रामीण युवक युवतिया भाग ले रहे हैं और अपने बलबूते पर उन्होंने क्षेत्रीय औद्योगिक क्षेत्र में एक अपनी अलग पहचान बना लिया है. सिंह की उपलब्धि पर स्थानीय अधिवक्ता सुनील कुमार ,होटल कार्निवल के प्रोपराइटर राजू रंजन प्रसाद, रंगकर्मी एवं पत्रकार आशीष टैगोर , इंडिगो फोर्स के डायरेक्टर सखी सरवर चिश्ती, सुपरवाइजर दिनेश यादव , कार्निवल कर्मी राजू रंजन कुमार व सुनीता देवी आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button