लातेहार
सड़क दुर्घटना में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता गंभीर घायल, रिम्स रेफर
एनएच 75 पर सिकनी के पास की घटना
लातेहार। मंगलवार की सुबह एनएच- 75 रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ पर एक सड़क हादसे में ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) के सहायक अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गये. लातेहार सदर अस्पताल मे उनका प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया है.
Advertisement
जानकारी के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग (आरइओ), पलामू में बतौर सहायक अभयिंता पदस्थापित परितोष राज केरकेट्टा अपने स्विफ्ट डिजायर कार से पलामू अपने विभागीय कार्यालय जा रहे थे. जबकि विपरित दिशा से गढ़वा से एक पंच कार में सवार होकर चार लोग रांची की ओर जा रहे थे.
Advertisement







