लातेहार। 25 से 29 दिसंंबर तक शहर के श्रीराम वाटिका (अमवाटीकर मोड़) में ज्योतिष विशेषज्ञ का स्नेह मिलन का आयोजन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी भारतीय ज्योतिष संस्थानम ट्रस्ट के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार मिश्र ने दी. उन्होने बताया कि यह आयोजन भारतीय ज्योतिष संस्थानम ट्रस्ट, वाराणसी एवं काली बाड़ी दूर्गा पूजा समिति, लातेहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा.
इस आयोजन में राष्ट्रीय संगठन प्रमुख आचार्य धीरज दुबे एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अम्बिकेश दुबे समेंत कई प्रांतों के ज्योतिष विशेषज्ञ भाग लेगें.उन्होने बताया कि इस आयोजन में ज्योतिष वेद वेदांग कर्मकाण्ड विषयों पर जानकारी दी जायेगी. उन्होने बताया कि 28 दिसंंबर की सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कुण्डली, प्रश्नकुण्डली, हस्तरेखा, टैरोकार्ड, सलाका, रमल विद्या, गोमतिचक्र,अंक ज्योतिष, नाड़ी ज्योतिष के माध्यम से निःशुल्क मार्गदर्शन एवं परामर्श दी जाएगी. उन्होने इस अवसर का लाभ उठाने की अपील जिला वासियों से की है. कहा कि यह आयोजन लातेहार जिले में पहली बार हो रही है.
