


जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने बताया कि उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही जानमाल की क्षति को कम करने के लिए ऑनलाइन चालान काटने का प्रावधान लागू किया गया है. इसका उदेश्य सड़क दुर्घटनाओं में मौत के आकंड़ों को कम करना है. उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय के तकरीबन हर चौक और चौराहों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं और इसकी मोनिटरिंग जिला कंट्रोल रूम से की जा रही है. कंट्रोल रूम में ही परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बैठ कर ऑनलाइन चालान काट रहे हैं. 