लातेहार
लातेहार: छठ पर्व को ले कर आज से है रूट डायवर्ट स्मृति


लातेहार। आस्था का महान पर्व छठ को ले कर 26 अक्टूबर से जिला मुख्यालय में वाहनों के परिचालन का रूट डायवर्ट किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि चार दिवसीय छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के अलावा अस्ताचलगामी सर्य व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने की तिथि को शहर के रेलवे स्टेशन रोड में चलने वाली वाहनों के लिए रूट परिवर्तित किया गया है.
उन्होने बताया कि अपराह्न दो बजे से रेलवे स्टेशन से आने वाली और शहर से रेलवे स्टेशन जाने वाली तीन व चार पहिया तथा बड़ी वाहनों का परिचालन राजहार- गांधी कॉलेज- माको मोड़ से हो कर होगा. उन्होने कहा कि शहर का मुख्य छठ घाट रेलवे स्टेशन रोड में चटनाही स्थित औरंगा नदी में है और इस छठ घाट में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ होती है, इसे देखते हुए पूर्व के वर्षों की तरह इस वर्ष भी प्रशासन के द्वारा यह निर्णय लिया गया. श्री सिंह ने समिति को सहयोग करने की अपील नगर वासियो से की है.