

राजीव उरांव
चंदवा ( लातेहार)। चंदवा अंचल के कुसुम टोली में भू- दान यज्ञ कमिटी की जमीन का अवैध रूप से करा रहे निर्माण को अंचलाधिकारी ने रूकवा दिया है. बताते चलें कि उक्त जमीन को लखन लोहार के पिता मिर्जा लोहार भूदान यज्ञ कमिटी पलामू के द्वारा सन् 93-94 दिया गया था. कुछ दिनों पूर्व पवन कुमार पिता अर्जुन प्रसाद के द्वारा फर्जी तरीके से उस जमीन को खरीद कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था. इसे ले कर लखन लोहार ने उपायुक्त लातेहार और अचंलाधिकारी चंदवा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी.

आवेदन का असर देखा गया. अधिकारियों ने आवेदन पर संज्ञान लिया और पवन के द्वारा उक्त जमीन पर कराये जा रहे काम को बंद करने का आदेश मंगलवार को दिया गया. काम बंद करने के आदेश के बाद लखन लोहर और उसके स्वजनों के चेहरे पर संतुष्टि का भाव दिखा. उन्होने अधिकारियों को धन्यवाद दिया. वहीं पवन से जब अंचल कार्यालय के द्वारा काम रोके जाने के बाबत पूछा गया तो उसने बताया कि यह मेरा कोई मामला नहीं है. जिसका जमीन है वह समझेगा. विजय लोहार का जमीन है और मुझे काम करने का जिम्मा मिला था. मैं सिर्फ काम करवा रहा था बाकि मेरा कोई मामला नहीं है.




