लातेहार
क्षमता से अधिक बच्चे नहीं ढो पायेगें ऑटो चालक, स्कूल ओपनिंग व क्लोजिंग के समय होगी नो इंट्री
उपायुक्त ने की सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा

लातेहार। विभिन्न स्कूलों के बच्चों को ढोने वाले ऑटो में अब क्षमता से अधिक बच्चे नहीं बैठेगें. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने इसके लिए कड़ा निर्देश जारी किया है. उन्होने कहा कि उपायुक्त ने कहा कि प्रायः ऑटो चालकों के द्वारा क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को लेकर आते-जाते दिखाइ देते हैं. भविष्य में कभी अप्रिय घटना घट सकती हैं और इसमें जानमाल की क्षति हो सकती है. उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार को ऐसे ऑटो चालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होने स्कूल के ओपनिंग एवं क्लोज़िंग समय में शहर में नो एंट्री लगाने का निर्देश नगर प्रसाशक राजीव रंजन को दिया. सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
विज्ञापन
बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के चौक-चौराहों एवं सड़क के किनारे हॉस्पिटल गेट के पास सब्जी मार्केट से अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में एनएच- 39 लातेहार से कुडू के बीच अमझरिया घाटी में घुमावदार सड़क के किनारे मजबूत गार्ड वाॅल, रबल स्ट्रिप, सड़क सुरक्षा साइनेज आदि शीघ्र लगाने का निदेश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को दिया गया. एनएच 22 चंदवा से गोनिया तक के सड़क पर अति दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सड़क सुरक्षा साइनेज लगाने का निदेश कार्यपालक अभियंता उच्च पथ प्रमंडल लातेहार सह रांची को दिया गया.
विज्ञापन
लातेहार से भाया तुबेद हेरहंज जाने वाले नवादा चौक तक सड़क की स्तिथि अत्यंत खराब है. जगह- जगह गड्ढे बन गए है. डीवीसी के द्वारा बताया गया कि अगले एक माह के बाद नई सड़क बनाने हेतु अप्रूवल मिल जायेगा उसके बाद कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा. बैठक में जिले में सड़क दुर्घटना के आंकड़ों को कम करने पर चर्चा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संजीव कुमार मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सड़क सुरक्षा समिति के तनवीर अहमद आदि मौजूद थे.



