लातेहार
विश्व एड्स दिवस पर जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजन

लातेहार। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार के सचिव शिवम चौरसिया के निर्देश पर कानूनी सहायता केंद्र, महुआडांड़ के तत्वावधान में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बांसकरचा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर पीएलवी इंद्रनाथ प्रसाद ने एड्स रोग की जानकारी दी. उन्होने कहा कि अभी तक एड्स रोग लाइलाज है. यह मानव प्रतिरक्षा प्रणाली की कोशिकाओं को संक्रमित और नष्ट कर देता है. इस कारण मानव का अन्य बीमारियों से लड़ना मुश्किल हो जाता है.






