lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मगध-संघमित्रा क्षेत्र में निकली जागरूकता रैली

परिसर में चलाया स्‍वच्‍छता अभियान

बालूमाथ (लातेहार)। मगध-संघमित्रा क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के तहत कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की गयी. मगध-संघमित्रा क्षेत्र में एक दिन, एक घंटा, एक साथ के तहत  स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में मगध-संघमित्रा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक, अधिकारी व कर्मचारी, श्रमिक संघ प्रतिनिधि सहित व्यापक जनभागीदारी देखी गई. सभी ने स्वच्छता और सामुदायिक स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए महाप्रबंधक कार्यालय परिसर की सफाई में की. इस कार्यक्रम का नेतृत्व मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्रनाथ ने किया. कार्यालय परिसर की सफाई के लिए अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के अंतर्गत, मगध-संघमित्रा क्षेत्र ने उत्साहपूर्वक एक स्वच्छता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया. जिसमें नारे लगाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई. इसमें न केवल व्यक्तिगत स्वच्छता बल्कि आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के महत्व पर भी ज़ोर दिया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक ने बताया कि यह पहल न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाती है, बल्कि स्वच्छ, स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है. स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम सब मिलकर स्वच्छता को अपना संस्कार बनाएँ. अभियान में अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिक साथियों ने सक्रिय भागीदारी की और सबने मिलकर स्वच्छता का संदेश फैलाया.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button