लातेहार
सम्मानित किये गये बद्री प्रसाद, जमशेदपुर डिवीजन में बने पहले सीओटी

लातेहार। भारतीय जीवन बीमा निगम, लातेहार सेटेलाईट शाखा के अभिकर्ता बद्री प्रसाद को एक बार फिर सम्मानित किया गया है. श्री प्रसाद ने भारतीय जीवन बीमा निगम के जमशेदपुर डिवीजन ( प्रमंडल) में कोर्ट ऑफ द टेबुल ( सीओटी) बनने का गौरव प्राप्त किया है. बता दें कि श्री प्रसाद इस वर्ष सीओटी करने वाले डिवीजन के पहले एलआईसी अभिकर्ता हैं. बुधवार को सेटेलाईट शाखा लातेहार में श्री प्रसाद को बुके और एलआइसी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर शाखा प्रबंधक अजय कुमार रजक, विकास अधिकारी देवजीत बनर्जी, एएओ आशुतोष कुमार, कैलाश यादव, अभिकर्ता शिवनंदन गिरी, दिनेश प्रसाद, राजेश राम, विजय प्रसाद आदि मौजूद थे. उन्होने श्री प्रसाद को बधाई दी. श्री प्रसाद साल 2015 से कॉरपोरेट क्लब के सदस्य के हर वर्ष चयनित होते आ रहे हैं. इससे पहले श्री प्रसाद को आस्ट्रेलिया, ग्रीस, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया आदि देशों में कॉपोरेट क्लब के कन्वेंशन में भाग ले चुके हैं और वहां सम्मान प्राप्त कर चुके हैं.

श्री प्रसाद फरवरी 2026 के कॉरपोरट क्लब कन्वेंशन में भाग लेने जापान जायेगें. श्री प्रसाद के इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक बैद्यनाथ राम, असीम कुमार बाग, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार, आशीष टैगोर, उपेंद्र प्रसाद, विशाल चंद्र साहू, संजय सिंह, रामप्यारे प्रसाद, पंचम प्रसाद, रामदेव प्रसाद, राजू प्रसाद आदि ने श्री प्रसाद को बधाई दी है.




