लातेहार। शहर के रेलवे स्टेशन रोड मे राजहार मोड़ के पास अवस्थित विशाल विद्यालय के निदेशक बलराम प्रसाद साहु को झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, लातेहार का जिला संयोजक बनाया गया है. इस आशय का पत्र एसोसिएशन के पलामू प्रमंडल अध्यक्ष सायमन मैथ्यू ऐश्ले ने जारी किया है.
Advertisement
उन्होने अपने पत्र में कहा है कि प्रमंडलीय संगठन सचिव शशिभूषण पांडेय ( चिल्ड्रेन कान्वेंट, लातेहार) की अनुशंसा पर श्री साहू को जिला संयोजक बनाया गया है.
Advertisement
श्री पांडेय ने कहा कि बलराम प्रसाद साहु के जिला संयोजक बनने पर संगठन मजबूत होगा. उन्होने कहा कि स्कूल प्रबधंनों की समस्याओ को श्री साहू उचित मंच पर रखने मे सफल होगें. इधर श्री साहू ने कहा कि वे लोगो की अपेक्षाओ पर खरा उतरने का प्रयास करेगें.