lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

आजीविका महिला संगठन की वार्षिक आम सभा संपन्न

Advertisement

बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड कार्यालय परिसर में आजीविका महिला संगठन की वार्षिक आम सभा (एजीएम) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला दीदियों ने भागीदारी करते हुए संगठन की मजबूती और आजीविका को सशक्त बनाने को लेकर चर्चा की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा के अलावा  बीपीएम सुनील कुमार और समाजसेवी ब्रह्मदेव राम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. सभा की अध्यक्षता संगठन की अध्यक्ष नमंति देवी ने की. सचिव मन्नू देवी ने संगठन की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की. जबकि कोषाध्यक्ष सरिता देवी ने वित्तीय आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया.

Advertisement

इस मौके पर सक्रिय सदस्य सीमा देवी, कंचन देवी, सुमन देवी, रूपांति देवी, किरण राणा और सोनी देवी भी मंच पर मौजूद रहीं. बैठक में पिछले वर्ष की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. मुख्य अतिथि समेत सभी आगंतुकों ने महिलाओं की आत्मनिर्भरता और सामाजिक विकास में योगदान की सराहना करते हुए संगठन को और मजबूती से आगे बढ़ाने का आह्वान किया. इस वार्षिक आम सभा ने महिलाओं में उत्साह और एकजुटता की नई ऊर्जा पैदा की.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button