बालूमाथ (लातेहार)। चालक भाई को ट्रक चलाने की जिम्मेदारी देना दूसरे भाई को महंगा पड़ गया. चालक भाई ने चालाकी कर फर्जी मालिक बनकर ट्रक को अपने नाम करा लिया. इस संबंध में बालूमाथ थाने में आवेदक ट्रक मालिक मुनेश्वर यादव के आवेदन पर मामला दर्ज हुआ है. ट्रक मालिक ने बालूमाथ थाना में दिए गए आवेदन में कहा है कि उसके पास दो ट्रक हैं. जिसका रजिस्ट्रशन नंबर JH19A7045 एवं JH19A9645 है. जिसे चलाने के लिये चालक के रूप में अपने भाई गोपाल यादव एवं रामचरण यादव, पिता नागेश्वर यादव को विश्वास कर दिया था. दोनो पहले से ही ड्राईवरी का काम करते थे. उक्त दोनो लोगो में मेरी अनुपस्थिति में दुसरे व्यक्ति को फर्जी मुनेश्वर यादव बना कर फर्जी तरीके से गाडीयों को अपने- अपने नाम पर ट्रांसफ़र करा लिया और दूसरे का मोबाईल नंंबर दर्ज करा लिया. जब उन्होने ऑनलाईन नेट में जांच कराया तो मुझे अपने नाम के जगह उक्त व्यक्तियों के नाम से दिखाने लगा जो बिल्कुल ही फर्जी था. उन्होंने उक्त लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की है. इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर 9 दिसम्बर को बालूमाथ थाना में कांड संख्या 137, धारा बीएनएस, 2023 के तहत 316(2),318(4),336(3),338,3(5) मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.