
बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित बालूमाथ-खलारी मार्ग पर सीसीएल ऑफिस के पास रविवार को परवीन फ्लावर व तेल मिल का उद्घाटन सामूहिक दुआ व फीता काटकर किया गया. पांकी विधानसभा क्षेत्र के और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज अहमद खां ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटा.

मौलाना नियाज़ अहमद काशमी ने सामूहिक दुआ कराई. परवीन ण फ्लावर एवं तेल मिल के संचालक हाजी तौकीर अहमद ने बताया कि मॉडर्न टेक्नोलोजी पर आधारित फ्लावर व तेल मिल 590 वाट सोलर ऊर्जा से संचालित होगी. जिसमें प्रति घंटे पांच सौ किलोग्राम गेहूं को पीसने की क्षमता है. दो सौ किलोग्राम सरसों प्रति घंटे से लगभग एक सौ किलोग्राम सरसों तेल उत्पादित किया जा सकता है. मौके पर मुख्य अतिथि मुमताज अहमद खान ने कहा कि बालूमाथ में आधुनिक सुविधाओं से युक्त फ्लावर एवं तेल मिल की शुरुआत होने से मिलावट के इस दौर में शुद्ध खाद्य सामग्री बालूमाथ समेत दूरदराज के लोगों को मिल पाएगा. लोगों को गुणवत्तापूर्ण आटा एवं सरसों तेल भी मिल पाएगा.




