lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

उपायुक्त ने बारियातू झाबाआवि की छात्राओं को बालूमाथ शिफ्ट करने का निर्देश दिया

बालूमाथ (लातेहार)। उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास का निरीक्षण किया. इस  दौरान उपायुक्त ने बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड राज्य बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को अस्थायी रूप से बालूमाथ के छात्रावास में शिफ्ट करने का निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया.

Advertisement

बता दें कि पिछले माह बारियातू प्रखंड स्थित आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में भीषण आग लग गई थी. जिसमें छात्राओं के बेड व अन्य सामान जलकर राख हो गए थे. हालांकि उस हादसे में विद्यालय की लगभग 200 बच्चियां बाल-बाल बच गई थीं. उपायुक्त ने कहा कि जब तक बारियातू प्रखंड में बन रहे बालिका आवासीय विद्यालय का भवन निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक छात्राओं की पढ़ाई लिखाई और आवास की व्यवस्था बालूमाथ स्थित प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में की जाएगी.

Advertisement

निरीक्षण के दौरान उपविकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, बारियातू अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी समेत विद्यालय के शिक्षक आदि मौजूद थे. 

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button