बालूमाथ (लातेहार)। जंगली हाथियों का आतंक बालुमाथ के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जारी है. अबकी बार हाथियों ने जन वितरण प्रणाली के एक दुकान पर धावा बोला और वहां वितरण के लिए रखे अनाज को चट कर गये. रविवार की रात हाथियों ने प्रखंड के मारंगलोइया पंचायत के हेबना गांव में जमकर उत्पाद मचाया.
Advertisement
हाथियों का झुंड डीलर विन्देश्वर कुशवाहा के जन वितरण के दुकान पर धावा बोल दिया. वहां कार्डधारियों के बीच वितरण के लिए रखे अनाज को उन्होने अपना खुराक बनाया. घटना की सूचना मिलने पर बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी व भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ने हेबना पहुंच कर पीड़ित डीलर से घटना की जानकारी ली. उन्होने नुकसान का आंकलन किया.
Advertisement
जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी ने कहा कि पूर्वी बालूमाथ का इलाका जंगली हाथियों का आश्रय स्थल बन गया है. लेकिन वन विभाग इन हाथियों को यहां से खदेड़ने के लिए कुछ नहीं कर रहा है. हाथी रोज गांवों में आ कर जानमाल का नुकसान कर रहे हैं.